Monday, April 30, 2018

बुद्ध हो जाओ

बुद्ध  जयंती पर विशेष

जब भौतिकता में रमनेवाला मन,
चिर शांति में खोना चाहे,
अंतस का कोलाहल जब,
अचलता सा होना चाहे,
लालसाओं से भरा यह मन जब,
सब भूलकर सोना चाहे..,

त्यागकर सब मोहपाश
तुम प्रबुद्ध हो जाओ,
जब घिर जाओ भ्रम तमसो से,
तो अंतर्मन से बुद्ध हो जाओ...

दुनिया के मयाजालों में,
भौतिकता के जंजालों में,
सामाजिक सारे बवालों में,
अंतर्मन तक कोलाहल भर जाए,
क्षणिक प्रतिक्रियाओं से भी,
जब कोई मन क्षिप्त कर जाए,

त्यागकर सब मोहपाश
तुम प्रबुद्ध हो जाओ,
जब घिर जाओ भ्रम तमसों से,
तो अंतर्मन से बुद्ध हो जाओ...

जुटा के सारे सुख संसाधन,
कर न्यौछावर सब प्रेमधन
त्याग,समर्पण कर्तव्यनिष्ठता
देकर भी मन निराशा से भर जाए,
मन चाहे नईं कोंपलें उगाना अंतर्मन में,
करना हो नवनिर्मित कुछ जीवन मे,

त्यागकर सब मोहपाश
तुम प्रबुद्ध हो जाओ,
जब घिर जाओ भ्रम तमसों से,
तो अंतर्मन से बुद्ध हो जाओ....

No comments:

गौरैया

चहकती फुदकती मीठे मिश्री दानों के  सरीखे आवाज़ गूंजता था तुम्हारे आने से बचपन की सुबह का हर साज़ घर के रोशनदान पंखे के ऊपरी हिस्से  कभी दीवार ...